कोडरमा। हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हुए माॅडर्न पब्लिक स्कूल में भारतीय हाॅकी टीम को सफलता दिलाने वाले पद्म भूषण से सम्मानित मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए विद्यालय में छात्रों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं प्रतियोगिता आरंभ करने से पूर्व शिक्षकों द्वारा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात नवीं से बारहवीं के छात्रों के बीच विद्यालय की पूर्व कप्तान ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी के साथ-साथ हाॅकी के खेलों के प्रतिभाओं को बखूबी बताया। साथ ही साथ उपस्थित छात्रों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किया।
वहीं विद्यालय प्राचार्य श्री शैलेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए मेजर ध्यानचंद के हाॅकी में योगदान को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि मेजर ध्यानचंद को हाॅकी का जादूगर कहा जाता है क्योंकि उन्होंने भारत के राष्ट्रीय खेल हाॅकी में महारत हासिल की थी। वहीं निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और खेलों के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित किया।