झरिया । न्यू किड्स गार्डन विद्यालय में राखी बनाओ और राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग 4 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य विजय कुमार दुबे ने विद्यालय परिवार से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों शिक्षक- शिक्षिका एवं उनके परिवार को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए रक्षाबंधन के पौराणिक एवं ऐतिहासिक घटना और महत्व को बताया। सोशल साइंस के शिक्षक चंदन चक्रवर्ती ने कहा कि जब अंग्रेजों ने बंगाल विभाजन के नीति तैयार किया, जिसमे हिंदू मुसलमान के बीच फूट डालना प्रमुख कारण था।
उस वक़्त रविंद्र नाथ टैगोर ने रक्षाबंधन को एक नए अंदाज में मनाया हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को राखी बांधकर अपने एकता का परिचय दिया। विजेताओं में क्लास 4 के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अमन, वर्षा, साहिल रहे तथा ऋषि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्लास 5 के माधुरी कुमारी को फर्स्ट और नेहा कुमारी को सेकंड, वर्ग सिक्स में आरती कुमारी प्रथम आलिया नाज़ द्वितीय, अलिफा प्रवीण तृतीय स्थान पर रही। वहीं पूजा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।क्लास 7 की इशिका को प्रथम, अंशिका को द्वितीय, वारिस को तृतीय और विद्या को सांत्वना पुरस्कार मिला। वर्ग 8 के सुनैना कुमारी फर्स्ट, निशा सेकंड, नैना थर्ड और तबस्सुम को सांत्वना पुरस्कार मिला। क्लास 9 के खलीफा परवीन फर्स्ट और सना सूफी द्वितीय स्थान पर रहे। क्लास 10 के सकीना को प्रथम, कल्पना को द्वितीय और कोमल अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडली में सीमा सिंह, चंदन चक्रवर्ती, सतपाल सिंह, परवीन मिस, शंभूनाथ गुप्ता और कंचन कुमारी शामिल थे।
वही बच्चों को मार्गदर्शन नेहा परवीन ने किया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों में काफी उत्साह था। प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुख्तार आलम मुन्ना और सचिव रेखा दुबे ने ऐसे आयोजन करने के लिए शिक्षकों को आभार किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में संस्कृत समाज और कलात्मक प्रवृत्ति जागृत होती है। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा की रक्षाबंधन पर हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग एक दूसरे को राखी बांधकर अपनी एकता का परिचय दें।