जोड़ापोखर । डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई धनबाद में अंतर सदनीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पहली से दसवीं तक के छात्र -छात्राओं ने अपने सदन के लिए भाग लिया। बच्चों ने जिस बड़े उत्साह एवं लगन के साथ राखियाँ बनायी, उससे उनके रचनात्मकताऔर भावनात्मकता को महसूस किया जा सकता है। कुछ बच्चों ने प्राचार्या की कलाई पर राखी बांधकर प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया। बच्चों के रचनात्मक कार्य को देखकर अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों में कार्यात्मक क्षमता कूट-कूट कर भरी हुई है। उसे सही दिशा देने की जरूरत।
प्रथम श्रेणी से रुत्विक कुमार को प्रथम, सनाया कुमारी प्रसाद को द्वितीय, पारितोष कुंडू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय श्रेणी से शिवराज को प्रथम, एमडी आसिफ आलम को द्वितीय तथा सांगवी को तृतीय स्थान मिला। कक्षा तृतीय से पांचवी तक से फिजा प्रवीण को प्रथम राजदीप देवनाथ को द्वितीय, नैसी और राजेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कक्षा छठी से आठवीं तक में सिद्धि कुमारी को प्रथम, दानेश्वर,अनुष्का मुखर्जी एवं आलोक को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा खुशी प्रिया और वैभव कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा नवी-दसवीं श्रेणी से मोहिनी कुमारी को प्रथम, करणवीर को द्वितीय तथा दीक्षा सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।