WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया । गिरिडीह कोर्ट के आदेश पर नया प्राथमिक विद्यालय खास झरिया में मो. रियाज खान ने पांच फलदार पौधा लगाया एवं इसे पाल पोश कर बाद करने का संकल्प लिया ।झरिया के रियाज खान पर किसी कंपनी पर पैसे का लेन देन में चेक की गड़बड़ी का आरोप था । जिसकी जानकारी वर्षो बाद रेयाज को कोर्ट नोटिस मिलने के बाद हुई । कोर्ट ने पांच पौधा लगाने की शर्त पर जमानत दिया । रियाज ने झरिया में युथ कॉन्सेप्ट संस्था से सम्पर्क कर पौधरोपण किया ।
युथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अच्छा पहल है ।
ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि अदालत ऐसी सजा सब को सुनाए तो पर्यावरण संरक्षण आसान हो सकता है ।मौके पर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, भूपेंद्र सिंह, मो रियाज़ खान प्रियंका श्रवण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।