झरिया । टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में एलकेजी से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने लाल दिवस और रक्षा बंधन के त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाया । इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम का आयोजन जूनियर विंग की शिक्षिकाओं ने मिलकर किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों एवं शिक्षिकाओं की भागीदारी की सराहना की। मंच का संचालन जूनियर विंग की शिक्षिका पिंकी कुमारी ने किया। जूनियर विंग के बच्चे और शिक्षिकाओं ने लाल रंग के परिधान पहन रखा था। राखी निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।
कुछ बच्चे घर से भी राखी बनाकर ले आए थे। बच्चों ने अपनी बनाई गई राखी को स्कूल परिसर मे लगे पेड़ो को बाँधकर प्रतिज्ञा ली कि वे अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे। पूरा स्कूल परिसर लाल रंग में रंगा दिखाई दे रहा था ।