अररिया: भाई बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन को लेकर गुरुवार को सुबह से ही पूरे जिले में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही बहनों ने स्नान ध्यान कर पहले पूजा अर्चना की और फिर रक्षा बंधन को लेकर थाली की सजावट कर भाईयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा।
रक्षा सूत्र बांधने से पहले बहनों ने भाई की आरती उतारी और तिलक लगाकर मुंह मीठा कराते हुए भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा।रक्षा बंधन को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह छोटे छोटे भाई बहनों मे देखा गया।सुबह से ही नए परिधानों को धारण कर रक्षा बंधन को लेकर उत्साह देखा गया।
बहनों ने भी रक्षा सूत्र बांधते हुए भाई के लंबी आयु की कामना की।रक्षा सूत्र बांधने के बाद भाइयों ने भी चली आ रही परिपाटी के अनुसार अपने बहनों को गिफ्ट भेंट किया।इधर रक्षा बंधन को लेकर सुबह से ही बाजार खुल गए।खासकर मिठाई की दुकानों और कपड़ों की दुकान में सुबह सुबह खरीददार की भीड़ देखी गई।