गिरिडीह। बराकर नदी के लुरुनगो घाट गरागुरो के रास्ते में बुधवार रात बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा के रहने वाले जेवर व्यवसायी रंजीत स्वर्णकार के साथ लूटपाट हुई है।
गुरुवार को भुगतभोगी रंजीत ने बताया कि वह डुमरी की ओर से अपना व्यवसाय कर वापस बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही बराकर नदी के लुरुनगो घाट पुल गरागुरो के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें हाथ दिया। जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक को रोकी, तो एक अपराधी ने रिवाल्वर निकालकर कनपटी में सटा दिया। जबकि दूसरा अपराधी बाइक की चाभी लेकर डिक्की खोला और उसमें करीब 2100 रुपये और पांच लाख के सोना- चांदी की जेवरात तथा एक मोबाइल व बाइक की चाभी लेकर डुमरी की ओर फरार हो गया।
इस घटना के बाद उन्होंने किसी तरह पुल के पास से बाइक को धक्का देते हुए करीब दो किलोमीटर पैदल चल कर मुख्यमार्ग पर पहुंचा और फिर स्थानीय ग्रामीण और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद रंजीत के परिजनों ने घटना की सूचना बिरनी थाना को दिया।
सूचना मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस बाबत बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।