कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2015-17, 2016-18, 2017-19, 2018-20, 2019-21, 2020-22, 2021-23 के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. लक्ष्मी सरकार सहित सहायक प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति कर सभी लोगों का स्वागत किया गया। उसके बाद सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने कार्यक्रम से जुड़े विषय-वस्तु से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छत्राएँ किसी भी शिक्षण संस्थान की धरोहर व पूँजी होते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय से शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्रों के महाविद्यालय से सम्पर्क व उनकी उपलब्धियों और अनुभवों से नवीन छात्र-छात्राओं को लाभांवित कराना है। वहीं इस दौरान पूर्व के प्रशिक्षुओं ने महाविद्यालय से जुड़ी यादों और अनुभवों को सबके साथ साझा किया। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक बाल्मीकि पंडित एवं संजीव कुमार ने किया। मौके पर मो. सेराज, विनोद यादव, आनंद कुमार, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, राजेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, सुनीता कुमारी, शाहिद खान, राजू मंडल, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार, सहित सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुगण मौजूद थे।