झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय परिसर में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक डॉ प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ तेज नारायण, मार्केटिंग प्रबंधक विशाल कुमार यादव, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रो हरिहर वर्णवाल, प्रो सुलोचना नायक, प्रो वंदना भदानी, प्रो प्रिया कुमारी, प्रो मिथिलेश यादव, प्रो अजय वर्णवाल, प्रो गोपाल मिश्रा, प्रो अजय दांगी एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी गजाला परवीन, रिंकु कुमारी,पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, आशीष कुमार, मनमोहन, सुनिता, मोनिका, सुधीर एवं सभी छात्र-छात्राओं ने खिलाडियों के मनोबल को बढ़ाने में भरपूर सहयोग करते हुए पूरा-पूरा मनोरंजन किये।
खेल समन्यवयक प्रो हरिहर वर्णवाल द्वारा सभी खिलाडियों को छः समूहों में विभाजित कर प्रत्येक समूह में छः-छः खिलाडियों को रखा गया। जिन्हें शिव शक्ति ग्रुप, भीम ग्रुप, बिरसा मुंडा गु्रप, रूद्रा ग्रुप, हरि ग्रुप एवं गोविंदा गोपाला ग्रुप के नामो से संबोधित किया गया। इस समूह में गोंविदा गोपाला ग्रुप को विजेता तथा हरि ग्रुप को उपविजेता घोषित किया गया। विजेता ग्रुप को गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपविजेता ग्रुप को सिल्वर मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विजेता समूह में कुलदीप कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार, विकाश कुमार इत्यादी शामिल थे।
जबकि उपविजेता में अरूण कुमार, सौरभ कुमार, अभय कुमार, अरविंद कुमार, महेश कुमार, एवं तारिक शामिल थें। खेल संयोजक प्रो हरिहर वर्णवाल ने प्रो मिथिलेश कुमार यादव को रेफरी, प्रो सुलोचना नायक, प्रो वन्दना भदानी एवं प्रो अजय दांगी को लाइनमैन, प्रो गोपाल मिश्रा को स्कोरर तथा प्रो अजय कुमार वर्णवाल को एंकर के रूप में कार्य सौपा। पूरे खेल का निरक्षण डॉ प्रमोद कुमार, डॉ तेज नारायण तथा मार्केटिंग प्रबंधक विशाल कुमार यादव की देख-रेख में हुआ।