रामगढ़ । जिले का पतरातु क्षेत्र अपराध के साथ-साथ नशीले पदार्थों की तस्करी में भी काफी आगे बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र में हीरोइन और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। शनिवार को पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हीरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पतरातू न्यू मार्केट स्थित मॉडर्न ड्रेसेज नामक दुकान में हीरोइन बेची जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक छापेमारी दल का गठन किया और कार्रवाई करते हुए मॉडर्न ड्रेसेज नामक दुकान में छापेमारी की गई। उस दुकान के संचालक विक्की कुमार श्रीवास्तव के पास से 9 ग्राम हीरोइन और उसे तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की गई। विक्की कुमार ने बताया कि उसके इस धंधे में पोड़ा गेट निवास सुजीत राम भी शामिल है। वह उसी से पूरा नशीला पदार्थ खरीदता है। इसके बाद उसकी निशानदेही पर सूचित राम की भी गिरफ्तारी हुई।