कोडरमा। आगामी आठ सितंबर को डोमचांच के सीएम उच्च विद्यालय स्थित मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा को पूरी तरह सफल बनाने को लेकर विधायक डाॅ. नीरा यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कोडरमा ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों, पंचायत प्रभारियों, पंचायत संयोजक, सह संयोजक आदि शामिल हुए। वहीं विधायक ने संकल्प यात्रा को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आठ सितंबर को डोमचांच मैदान में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जनसभा को संबोधित करेंगे, इस संकल्प यात्रा को पूरी तरह सफल बनाना है। कार्यक्रम में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए लोगों को प्रेरित करें।
वहीं सोमवार को विधायक डॉ नीरा यादव लगातार क्षेत्रों का दौरा कर संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर सतगावां, डोमचांच नगर एवं डोमचांच ग्रामीणों के साथ समीक्षा बैठक किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, दिनेश सिंह, वीरेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, महेंद्र यादव, सुधीर यादव, शिवलाल सिंह, विजय सिंह, संजीव यादव, सुरेंद्र राजवंशी, सुनील मण्डल, रमेश यादव, राजेश यादव, शिला देवी, मुकेश मण्डल, संतोष राणा, मंटू कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, महेंद्र ठाकुर, संजय यादव उमेश यादव, काशी पंडित आदि मौजूद थे।