खूंटी। रांची के खेलगांव में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चौंपियनशिप 2023 में बिरसा कॉलेज खूंटी के हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका कुमारी ने रजत और उसके नौ वर्षीय पुत्र तेजस आनंद ने स्वर्ण पदक जीतकर खूंटी का मान बढ़ाया।
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना में कक्षा प्रथम के छात्र तेजस आनंद ने प्रतियोगिता के सब जूनियर अंडर 27 किग्रा वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि उसकी मां डॉ प्रियंका कुमारी ने सीनियर अंडर 52 किग्रा में रजत पदक हासिल किया। खूंटी के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मां-बेटे ने भाग लिया और दोनों पदक प्राप्त कर इतिहास रचा। ताइक्वांडो खेल की दुनिया में खूंटी के मां-बेटे की इस उपलब्धि पर खूंटी जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव गुलाम अब्दुल कादिर, बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या जीके किड़ो, खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता सहित सभी प्राध्यापकों, कॉलेज कर्मी और अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।