रांची। रांची की रातू पुलिस ने कृषक उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी के साथ मारपीट और डांटने के बाद जहर खाने से हुई मौत मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में स्कूल के सचिव अशोक कुमार और प्रचार्या सीमा कुमारी शामिल हैं।
ग्रामीण एसपी शुभांशु जैन ने सोमवार संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रातू थाना क्षेत्र के छात्र साक्षी कुमारी, असिता कुमारी, रिया कुमारी, मनीष कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, रोहन कुमार और कैलाश कुमार सभी 22 अगस्त को लापुंग के सांई मंदिर गये थे। उसी दिन स्कूल के सचिव अशोक कुमार, प्राचार्या सीमा कुमारी, शिक्षक निरंजन महतो, शिक्षिका श्वेता तिर्की ने मिलकर छात्रा के साथ मारपीट की। इसके बाद छात्रा ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान छात्रा की रिम्स में मौत हो गयी।
मामले में छात्रा के पिता धनसु गुप्ता ने थाने में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।