रांची। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय साव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।
झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने सोमवार को बताया कि संगठित आपराधिक गिरोहों के फंडिंग और अपराध से अर्जित की हुई संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में एटीएस टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी संजय साव चतरा जिले के धनगड्डा गांव में अपराधी विक्की पासवान के घर में ठहरा हुआ है। सूचना के बाद एटीएस ने उसे वहां से पकड़ा। पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर हजारीबाग के बड़कागांव से जमीन के अंदर गाड़कर रखे हथियार बरामद किए गए। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पांडेय गिरोह के लिए काम करता है। गिरोह के सरगना की ओर से एक बोलेरो वाहन उपलब्ध करायी गयी थी। संजय के खिलाफ हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट के छह मामले दर्ज हैं।