लोहरदगा। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने की।
मौके पर शकील अहमद ने कहा कि लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है। केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में अत्यधिक वृद्धि के कारण आम जनों की पीड़ा की कभी परवाह नहीं की और वर्षों बाद चुनाव के नजदीक आने पर उन्हें जनता की दर्द का एहसास हुआ। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 कम कर दी। रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले सात वर्ष में दुगने से ज्यादा हो गई और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देना भी बंद कर दिया। लेकिन आने वाले पांच राज्यों में चुनाव है और उसके तीन महीने के बाद लोकसभा का चुनाव मोदी सरकार को डर का एहसास हो गया है वह अपने नाकामी को छुपाने के लिए लॉलीपॉप के रूप में गैस सिलेंडर का दाम मात्र ₹200 कम कर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।