नवादा। नवादा जिले के रजौली के देव पेट्रोल पंप के पीछे शुक्रवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर गृह स्वामी तथा उसके परिजनों को बंधक बनाकर जेवरात सहित 7 लख रुपए मूल्य की संपत्ति लूट कर ले गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देव पेट्रोल के पीछे सुमन्त कुमार के घर मे हथियारबंद बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। गृह स्वामी ने रजौली के थाना प्रभारी को सूचित किया लेकिन वह घटनास्थल पर यह कह कर नहीं आए कि आवेदन मिलने के बाद जाऊंगा ।जबकि डकैती की घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं। अगर समय पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंच जाते तो संभव ताकि अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाता।
थाना प्रभारी के इस कदर के रवैया ने उनके विरुद्ध अपराधियों से मिली भगत की भी शंका पैदा कर दी है ।थाना प्रभारी की इस कदर के रवैया से स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है ।गृह स्वामियों व सदस्यों को हथियार के बल पर घर के शौचालय में बंद कर 7 लाख की संपत्ति को लेकर फरार हो गए। गृह गृह स्वामी ने थाना अध्यक्ष को सूचना देने के बाद भी घटना स्तर पर नहीं पहुंचे और कहा गया कि पहले आवेदन मिलेगा उसके बाद पहुंचूंगा।उसके बाद घटनास्थल पर जांच करने जाया जाएगा।जबकि 112 की टीम घटना स्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल किया । जिसने घटना को सही पाया।
स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी के नकारात्मक रवैया के विरुद्ध एसपी को सूचित कर आंदोलन की भी चेतावनी दी । लोगों ने थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।लेकिन अब देखना है कि एसपी किस प्रकार की कार्रवाई कर पाते हैं। आज तक का रवैया यही रहा है कि थाना प्रभारी गलत करें या सही हर कीमत पर एसपी उनके ही साथ रहते हैं। जिस वजह से एसपी से भी कोई उम्मीद करना बेमानी ही सिद्ध होगी।