गिरिडीह। डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार को बारिश के बीच तय समय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति में शुरू हुई।
इस उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी और इंडिया गठबंधन की बेबी देवी समेत 6 प्रत्याशी मैदान में है। कुल 24 चरणों में मतगणना होगी। 70 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतों की गिनती के लिए 16 टेबल बनाये गए हैं। 64.84 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
मौके पर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा की उपस्थिति में ईवीएम को मतगणना के लिए बनाए गए हॉल में ले जाया गया।
रिजल्ट – 15 वें राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट –
इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी – 57339
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 55778
15 वें राउंड मिलाकर इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 1561 वोट से आगे