झरिया। मां काली कामेश्वरी धाम नाॅर्थ तिसरा गोलडेन पहाड़ी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। मंदिर के पुजारी वेद ऋषी श्री बोनू बिपी महाराज के देख रेख में रात्री में मां काली का पट खोल कर पूजा अर्चना के साथ भादो माह वार्षिकोत्सव 5 सितंबर से प्रारंभ आज 9 सितंबर के मध्य रात्री के पश्चात आम भग्तों के दर्शनार्थ खोली । दर्शन के लिए कतार में लग कर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी प्रबंध कराई गई हैं। इस दौरान झरिया विधायक श्रीमति पूर्णिमा नीरज सिंह दोपहर को पहुंच कर शुख शांति के लिए पूजा अर्चना की।
पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधायक फंड से मंदिर का भव्य निर्माण में सहयोग की गई थी। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि के डी पाण्डे कणीॅ सेना अध्यक्ष गुड्डू सिंह, मुन्ना सिंह ,धन्नजय सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, बब्लू सिंह आदि ने पूजा की। प्रातःकाल से ही भग्तों की भीड शांति पुर्वक पूजा में लीन दिख रहे है । इस अवसर पर देबी प्रसाद ,अनिल प्रसाद ,धर्मेंद्र प्रसाद, रामसेवक प्रसाद, दीपक प्रसाद, राजेश प्रसाद ,कल्याणी देवी, नगिया देवी ,बाद्रा बाई ,केवडा बाई ,शांति देवी एवं अन्य भग्त गण उपस्थित होकर अपनी सेवा दे रहें हैं।