झरिया । झरिया में पाइपलाइन बिछाने से लेकर सड़क निर्माण कार्य तक घोर लापरवाही बरती जा रही है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने धर्मशाला रोड में पत्रकारों के समक्ष कही। स्थानीय लोगों की शिकायत पर रागिनी सिंह टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित कार्यस्थल पर पहुंची और कार्यस्थल का निरीक्षण किया।स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया है।जगह-जगह सड़क पर खुदाई कर देने से लोगों के आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। एम्बुलेंस ले जाने तक की भी जगह नहीं है।
रागिनी सिंह ने निरीक्षण के बाद डीसी वरुण रंजन से दूरभाष पर बात कर मामले की जानकारी दी और उनसे जल्द ज़रूरी पहल करने की मांग की।रागिनी सिंह ने मीडिया से कहा कि जेएमसीए कंपनी नियम विरुद्ध कार्य कर रही है। तय मानकों पर काम नही हो रहा है। डीसी ने जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।