जयनगर (कोडरमा)। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में बुधवार को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आॅनलाइन आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इसी को लेकर बुधवार को परसाबाद के उप स्वास्थ्य केंद्र में गड़गी पंचायत की मुखिया फरीदा खातून के द्वारा फीता काटकर आयुष्मान भवः का शुभारंभ किया।
यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य लोगों के रोकथाम जन जागरूकता को लेकर आयुष्मान भवः कार्यक्रम की शुरुआत होगी। मौके पर ज्योति कुमारी, ज्योति किरण कुजूर, मनोज प्रियदर्सी, दीपा कुमारी, निर्मा देवी, चांदनी, रेखा, उमा देवी, अंजू देवी आदि मौजूद थे।