कोडरमा। झुमरीतिलैया व कोडरमा शहर में आए दिन से लोगों की बिजली कटौती समस्या आती रही है। नियमित जलापूर्ति नहीं होने से चार-पांच दिनों तक शहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी इसके पीछे मुख्यताः पीएचइडी फीडर में बिजली आपूर्ति की समस्या बताते हैं, जिसकी वजह से उनके पंप हाउस का मोटर चल नहीं पाता है। ऐसे में कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव विगत दिनों अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति कोडरमा को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया और कहा पीएचइडी फीडर में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रत्येक दिन आवश्यक है।
झुमरी तिलैया एवं कोडरमा नगर पंचायत के लोग जो सप्लाई पानी पर निर्भर है इसके अभाव में उनके रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है वह इस परेशानी से बच सके और उन्हें पीने का स्वच्छ पानी मिल सके। डाॅ. नीरा यादव बिजली को सुव्यवस्थित करने के लिए फोन से एवं पत्र के माध्यम से लगातार प्रयास करती नजर आ रही हैं।बिजली कटौती से निजात पाने के लगातार प्रयास में एक कड़ी और जोड़ते हुए डाॅ. नीरा यादव बुधवार को रांची स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि डैम से पानी दे हम, जमीन दे हम, प्रदूषित धुआं ले हम और फ्लाई ऐश डस्ट फांके हम और बिजली कटौती सहे हम, यह कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमलोगों के सब्र का इम्तहान विभाग न ले।
उन्होंने कहा जरूरत के हिसाब से बिजली आपूर्ति नहीं होने से नियमित पेयजलापूर्ति भी नहीं हो पाती है। पत्र के माध्यम से बताया जहां एक तरफ स्थानीय आमजन प्रदूषण युक्त वातावरण में जीवन यापन को विवश हैं, वहीं दूसरी ओर शुद्ध पेयजल एवं पावर कट से लोग त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने एक बहुत ही आवश्यक सीएसआर फंड की मांग भी किया। ज्ञात हो कि डीवीसी के प्राभावित क्षेत्रों में खुद के मद से क्षेत्रों में विकास का प्रावधान है, परन्तु विभाग इक्का दुक्का गांव भी सड़क नाली बना कर खाना पूर्ति करता है।