कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं प्राचार्य नवीन कुमार, पीटीआई राकेश पांडेय और शिक्षक पवन ठाकुर ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों के बीच हिंदी की दशा-दिशा और भविष्य पर भाषण व कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने कहा कि हिंदी हमारे देश की भाषा ही नहीं आशा और उम्मीद है। अपनी मातृभाषा का विकास किए बिना हम देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हिंदी के उत्थान में हिंदी के विकास और प्रचार-प्रसार में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
वहीं प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि हिंदी मात्र भाषा नहीं बल्कि मातृभाषा है। उन्होंने कहा कि हिंदी की स्थिति अपने देश में भले ही थोड़ी कमजोर हो, पर विदेश में इसके पांव तेजी से फैल रहे हैं। माॅरीशस, सूरीनाम और त्रिनिदाद आदि देशों में भारत की तरह हिंदी व्यवहार में लाई जाती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के विश्वविद्यालय में हिंदी की पढ़ाई होना और इंग्लैंड में प्रतिवर्ष हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन इसकी सफलता का प्रमाण है। मौके पर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, संजय तिवारी, जयप्रकाश सिंह, शंकर कुमार, विक्रम कुमार, शैल्वी सिंह दिव्याणी कुमारी अभिलाषा सिंह, पायल सिंह, सतीश कुमार, विक्की कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद