झरिया । भारत कोकिंग कोल लिमिटेड लोदना क्षेत्र-10 के मार्गदर्शन में डीएवी बनियाहीर के छात्रों के द्वारा भव्य रैली निकाली गयी। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य एस. मोदक, बीसीसीएल लोदना के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दिलीप कुमार भगत, प्रबंधकीय प्रशिक्षु सौरभ कुमार सिंह, क्रीड़ा पर्यवेक्षक बी. एच खान, कार्यालयीय लिपिक राकेश कुमार, किशोर महतो, विश्वनाथ धीवर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिलीप कुमार भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री भगत ने हिंदी क़ी प्रासांगिकता पर कहा कि आज प्रायः विश्व के अधिकांश विश्वविद्यालयों में हिंदी की शिक्षा दी जा रही है । रोजगार के क्षेत्र में भी इसकी महती भूमिका है। हमें इसके अधिकाधिक प्रयोग के लिए आग्रहशील होना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा हिंदी जागरूकता रैली श्री भगत के नेतृत्व में बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय तक जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।
श्री भगत ने बच्चों को बीसीसीएल लोदना के द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक अरविन्द कुमार उपाध्याय, राकेश धर, अंकिता तिवारी, व रमन राय, सोमा बनर्जी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।