कोडरमा। आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच हर गांव हर वार्ड में चलाया जा रहा है। इसके तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा के रूप में तीन तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। उक्त जानकारी सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आपके द्वारा में फ्रंटलाइन वर्कर सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं आयुष्मान मित्र द्वारा 17 से लेकर 19 तारीख तक गृह भ्रमण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान जितने भी बचे हुए लाभार्थी हैं उनका आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड कुल 5.48 लोगों का बनना था ।
3.42 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चूका है, शेष बचे 2. 06 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भवः कार्यक्रम के दौरान बनना है (जिनका आधार मोबाइल से लिंक होगा और राशन कार्ड और आधार कार्ड का सारा डाटा सही होगा उनका ही आयुष्मान कार्ड बन सकता है)। आयुष्मान मेला 20 तारीख से लेकर 30 तारीख तक अलग-अलग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा है, इसके तहत आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड और मरीज का चयन और मरीज का इलाज किया जाना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर, मरकच्चो, कोडरमा, सतगावां में 30 सितम्बर, रेफेरल अस्पताल डोमचांच और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में 23 सितम्बर तथा सभी एचउब्लूसी और यूपीएचसी गुमो तथा फरिन्दा में क्रमशः 20, 22, 27 और 29 सितंबर 2023 को आयुष्मान मेला लगेगा। आयुष्मान सभा 2 अक्टूबर 2023 को हर गांव हर वार्ड में होगा। इसमें ग्राम वाइज आयुष्मान कार्ड की सूची और आयुष्मान कार्ड वितरण, आयुष्मान के तहत इलाज कहां-कहां किया जाता है और जितने मरीज मेला के दौरान इलाज हुआ है, उसकी सूची गावं वासियों को बताया जाएगा।