मरकच्चो (कोडरमा)। थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशुओं से लदा एक पिकअप वैन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय चैकीदार के द्वारा सूचना दिये जाने पर पशुओं से लदा भैस का बच्चा (कडरु) एक पिकअप वैन कोडरमा से कोवाड की ओर जा रही है। सूचना पाकर गस्ती में निकले पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब रात्रि 10ः30 बजे मरकच्चो ब्रह्मटोली पहुंचकर पिकअप वाहन बीआर01जीएम/6454 में बैठे दो व्यक्ति निकलकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। वाहन में क्षमता से कहीं अधिक 12 कडरु को क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर लादा गया था।
दोनों व्यक्तियों से पशुओं को ले जाने से संबंधित कागजात आदि की मांग की गयी तो प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर शैलेश यादव, कर्मेंद्र यादव दोनों के पिता राजेंद्र यादव साकीन थानु बिगहा थाना थरथरी जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।