मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत मध्य पंचायत स्थित पैक्स भवन के समीप मरकच्चो मध्य पंचायत पैक्स लिमिटेड की चुनाव प्रक्रिया किया गया। जिसमें मरकच्चो मध्य पंचायत निवासी गौरीशंकर पांडे पिता नकुल पांडे अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए। वहीं कार्यकारिणी में 13 सदस्यों का भी चयन किया गया। मौके पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी लक्ष्मीकांत लोहरा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एक भी आवेदक अपना नामांकन पत्र दाखिल नही किये थे, जिसके कारण गौरी शंकर पांडे को निर्विरोध जीत मिली है।
वहीं सदस्य के रूप में मो. जावेद, विदेशी दास, मोती पांडे, प्रदीप राम, वीरेंद्र कुमार पांडे, विनोद साव, बीना देवी, कौशल्या देवी, सावित्री देवी, पूर्णिमा सिंह, अनीता देवी, चंपा देवी का चयन किया गया है। निर्विरोध जीत पर गौरी शंकर पांडे को लोगों ने बधाई दिया। वहीं नव निर्वाचित गौरी शंकर पांडे ने बताया कि मैं सच्चे मन और लगन से जनता की सेवा करूंगा। मौके पर नकुल पांडे, मनोज पासवान, प्रमोद सिन्हा, दीपक कुमार रज्जक, नवल किशोर पांडे, श्याम मोदी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।