कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को एनएसएस इकाई के तत्वधान में सहायक प्राध्यापक मो. सेराज के नेतृत्व में प्लास्टिक का उपयोग नही करने को लेकर आस-पास के गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव के प्रत्येक घरों में जाकर प्लास्टिक का उपयोग बंद कर कपड़े अथवा कागज के थैले का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को बताया गया। साथ ही आस-पास साफ-सफाई रखने को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर प्राचार्य डाॅ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि प्लास्टिक कभी भी सड़ता या गलता नही है, साथ ही जानवरों के द्वारा प्लास्टिक को निगल जाने के बाद कभी कभी जानवरों की मृत्यु भी हो जाती है।
पर्यावरण को भी इससे काफी नुकसान है। इसलिए हम सभी को प्लास्टिक का उपयोग करने से बचना चाहिए। मौके पर संजीव कुमार, राजेश पांडेय, मो. सेराज, विनोद यादव, रविभूषण सिंह, खुर्शीद अली, अनिल कुमार, राजेश कुमार, मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।