कोडरमा। जिले के चंदवारा ग्राम इकाई द्वारा भगवान विश्वकर्मा का पूजन उत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। इस पूजन उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विश्वकर्मा म्यूजिकल एवं जागरण द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला अध्यक्ष सुभाष राणा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूजा का आयोजन सुखदेव राणा जिला महासचिव अध्यक्षता में किया गया। वहीं सुभाष राणा ने कहा की विश्वकर्मा भगवान जगतगुरु है।
आज सुई से लेकर हवाई जहाज चाहे किसी भी क्षेत्र में जाए चाहे रेल हो चाहे इमारत हो चाहे बड़ी-बड़ी मंदिर हो यहां तक की देवघर का मंदिर वगैरा का निर्माण में विश्वकर्मा भगवान की ही भूमिका है। वहीं जिला महासचिव सुखदेव राणा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ही जगत के रचयिता हैं पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन में मुख्य सहयोगी के रूप में कृष्ण प्रसाद राणा, द्वारका प्रसाद राणा, सुरेंद्र राणा, कैलाश राणा, मुरली राणा, लक्ष्मण राणा, राजकुमार राणा, मनोज कुमार, जागेश्वर राणा, रविकांत राणा, चंद्रदीप राणा आदि मौजूद थे।