कोडरमा। पुलिस ने जलवाबाद मदीना मस्जिद के कुछ दूरी पर अवस्थित बन्द घर से बीते 17 सितंबर को 8 वर्षीय अब्दुस समद उर्फ अलसमद के शव बरामदगी मामले का उद्भेदन करते हुए मासूम के हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी नाबालिग मृतक बच्चे का पड़ोसी है। मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी अनुदीप सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मासूम का शव बरामद होने के उपरांत कांड का उद्भेदन के लिए कोडरमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था, टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और तकनीकी सेल के द्वारा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त दोनों नाबालिग की संलिप्तता पाई गई।
पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि अब्दुस समद को उसके घर के पास से बुलाकर, बहला फुसलाकर बन्द पड़े घर में ले गए और अपहृत बालक के गले में रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दिया और शव को छुपाने के लिए उसी घर के एक कमरे में प्लास्टिक के तिरपाल से ढक दिए। वहीं एसपी ने बताया कि पकडे गए नाबालिगों के निशानदेही पर मृतक बालक के दाहिना पैर का एक हवाई चप्पल और घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में बताया कि पूर्व में चोरी किया था, उस घटना में पकड़वाने में मृतक के रिश्तेदार ने अहम भूमिका निभाई थी, उसी का बदला देने के लिए मासूम की हत्या किया था।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूर्व की दुश्मनी और मृतक अब्दुस समद के अभिभावक से पैसा मांगने के उद्देश्य से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। प्रेसवार्ता में कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई इकबाल हुसैन, अब्दुल्ला खान, कुंदन कुमार, संजय शर्मा, मुकेश कुमार, ऋषिकेश कुमार सिन्हा, तकनीकी शाखा के कुणाल सिंह, पिंटू कुमार एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।