मरकच्चो (कोडरमा)। उप विकास आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में बुधवार को मरकच्चो प्रखंड के दक्षिणी पंचायत मरकच्चो व पपलो पंचायत में चल रहे बिभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया व कई आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को मरकच्चो प्रखंड के 10 पंचायतों में अलग-अलग 5 टीमों के द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व डीडीसी ने मनरेगा से पंचखेरो डैम पर लगाये जा रहे आम बागवानी का भी निरीक्षण किया। डैम जाने के सड़क को लेकर हुए दो पक्ष में विवाद को लेकर जमीन की मापी करवाने का निर्देश दिए। वहीं स्वालम्बी गांव अरकोसा के प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर सीएसी का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने कहा कि अब यहां के ग्रामीणों को बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, आप अपने गांव में ही रुपया लेनदेन का कार्य कर सकेंगे। इसके बाद सभी टीमों को जांच हेतु भेजा गया।
वहीं डीआरडीए डायरेक्टर भगत के नेतृत्व में जामु व दशारो पंचायत, प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक के नेतृत्व में मध्य पंचायत मरकच्चो व उत्तरी पंचायत मरकच्चो बीपीओ मनरेगा के नेतृत्व में पंचायत तेलोडीह व पंचायत नावाडीह 1, पीएमआर वाई के जिला कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में पंचायत सिमरिया व पंचायत चोपनाडीह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में मरमती कार्य की गुणवत्ता, पंचायत भवन में कार्य हो रहा है या बंद है, पुराना नाडेप व कुँवा कार्य को बंद करना, तथा मनरेगा के द्वारा चल रहे कार्यो का निरिक्षण किया गया।
इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ बैठक कर प्रखंड में चल रहे कार्यों का जयजा लिया। मौके पर निर्देश दिया गया कि लंबित सभी योजनाओं को आरंभ करें, ताकि रोजगार सृजन और हो सके एवं श्रमिकों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके। इसके अलावा मनरेगा एवं 15वें वित्त द्वारा चल रही योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा कार्य करे। मौके पर सबंधित पंचचायतो के मुखिया व सचिव मौजूद थे।