जयनगर (कोडरमा)। धनबाद-गया रेलखंड के बीच सरमाटांड़ रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आम धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद यादव व संचालन सुरेश प्रसाद यादव ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा शामिल हुए। वही उन्होंने कहा कि जयनगर क्षेत्र का सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है, जहां ब्लाॅक, थाना आदि कई ऐसे महत्वपूर्ण स्थान है, जहां लोग हमेशा आते जाते हैं। यहां कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को बंद कर दिया गया, उसे पुनः सरमाटांड स्टेशन में ठहराव किया जाए, धनबाद-गया के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन चालू करें, रांची पटना एक्सप्रेस का ठहराव सरमाटांड़ स्टेशन में करें, प्लेटफाॅर्म ऊंचा एवं मुसाफिर भवन का निर्माण किया जाए, शरमाटांड़ से कोडरमा तक 30 भाड़ा बढ़ाया गया, उसे 10 रखा जाए, आवागमन आने-जाने के घेरा बंदी किया गया है उसे रोड दिया जाए ताकि आम जनता को आवागमन एवं स्टेशन पर सीधा संपर्क बना सके।
वहीं जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रखंड प्रमुख अंजू देवी, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुखिया राजकुमार यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, मुन्ना यादव, तसौवर खान, सविता देवी, रामकृष्ण यादव, युवा नेता गौतम कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं रेल से जुड़ी मांगो को पूरा करने की मांग किया। मांग पूरा नही होने पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी गई। वहीं लोगों ने कहा भारत की आजादी के 77वें वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रेन्ड कार्ड रेलवे अन्तर्गत धनबाद-गया के बीच छोटे-छोटे स्टेशनों पर आसनसोल-वाराणसी व आसनसोल-गया सवारी गाड़ी तथा इन्टरसिटी एक्सप्रेस के अलावे किसी अन्य गाड़ियों का ठहराव नही हो पाया है। फलस्वरूप सरमाटांड स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी कठनाइयों का सामना करना पडता है।
यात्रियों की सुविधा हेतु लम्बे अर्से से रेल प्रशासन से अन्य सवारी व दुर्तगामी गाड़ियो की मांग की जा रही है। मगर रेलवे विभाग के कानो में आज तक जूं नहीं रेंग पाया है। जब तक मांग पूरी नही हो जाती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। मौके पर इंद्रदेव यादव, रामचंद्र यादव, राजू रविदास, सुनील यादव, दिवाकर तिवारी, पंकज यादव, बलराम यादव, दशरथ राणा, राजेंद्र यादव, राजेंद्र चैधरी, जगन्नाथ पासवान, महादेव राम श्याम देव यादव, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।