डोमचांच (कोडरमा)। नगर स्थित जीएसपब्लिक स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने कहा कि कुपोषण और खून की कमी व थकावट जैसी समस्या, शारीरिक व मानसिक वृद्धि में कमी आदि समस्या से बचने व इसके रोकथाम के लिए खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, हमेशा आस-पास के जगह साफ-सफाई रखें, फल व सब्जियों को साफ पानी से धोएं, हमेशा साफ पानी पिएं व खाने को ढककर रखें, अपने हाथों को हमेशा साबुन से धोएं।
साथ ही साथ उन्होंने कहा पेट में कीड़े के संक्रमण को समाप्त करने के लिए वर्ष में दो बार एक वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। मौके पर विद्यालय के उप-निदेशक नीरज कुमार, प्राचार्या प्रतिमा कुमारी, शिक्षक-शिक्षिका आदि मौजूद रहे।