भुरकुंडा (रामगढ़)। बिरसा चौक भुरकुंडा स्थित ए ला एंग्लाइज सीनियर सेकेडरी विद्यालय में लायंस क्लब भुरकुंडा एवं सहज डेंटल केयर पटेलनगर भुरकुंडा द्वारा शुक्रवार को दंत जांच शिविर लगाया गया। शिविर में विद्यालय के 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लगभग 200 विद्यार्थियों का डॉ. चंचला कुमारी द्वारा निःशुल्क दंत जांच किया गया। साथ ही उन्होंने बच्चों को उचित परामर्श देते हुए दांतों के देखभाल के लिए आवश्यक आदतों के बारे में भी बताया। मौके पर सहज डेंटल केयर प्रोपराइटर डॉ. चंचला कुमारी ने बताया कि अनेकों विद्यालय में प्रतिवर्ष ऐसे शिविर लगाए जाते हैं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें दांतों की देखभाल की जानकारी दी जा सके।
उन्होंने कहा कि नियमित दांतों की देखभाल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मौके पर क्लब की अध्यक्ष माला शर्मा, सचिव रेखा वर्णवाल व कोषाध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि दांतों की देखभाल हमें बचपन से ही करनी चाहिए। साथ ही खान-पान में भी संयम बरतनी चाहिए। खास तौर पर दांतों को नुकसान पहुंचाने वाले वस्तुओं का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। मौके पर लायन बिजयंत कुमार, अखिलेश शर्मा, विजय वर्णवाल, अशोक सिन्हा, राजेंद्र महतो, शिवा प्रसाद, विद्यालय के शिक्षक शंभू प्रसाद, जय किशोर प्रसाद महतो, गौरव कुमार साहू, सिद्धार्थ कुमार, मोहनलाल बेदिया सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थें।