मेदिनीनगर । सदर अंचल के नए अंचल पदाधिकारी के रूप में अमरदीप सिंह बलहोत्रा ने गुरुवार को प्रभार ग्रहण किया। निवर्तमान अंचल पदाधिकारी सह जेके मिश्रा ने नये अंचल अधिकारी को पदभार सौंपा। अमरदीप सिंह बलहोत्रा इसके पूर्व चतरा में बतौर कार्यपालक दंडाधिकारी पदस्थापित थे और उपायुक्त के गोपनीय शाखा तथा एनडीसी के प्रभार में थे। प्रभार के बाद सदर प्रखंड के बीडीओ के सभा कक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता व संचालन राजस्व कर्मचारी धर्मराज मिश्र ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने कहा कि विदाई हर हाल में गम लेकर आता है लेकिन जेके मिश्रा प्रोन्नत होकर सरायकेला में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में जा रहे हैं। इसलिए यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर सदर अंचल में जेके मिश्रा दो बार पदस्थापित हुए और अपने कार्यकाल पूरा किया। उनका कार्यकाल विवादरहित और प्रगतिशील रहा है। जेके मिश्रा जानकार, मेहनती और जनहित को प्राथमिकता देकर काम करने वाले सरकारी अधिकारी के रूप में पहचान बनाए हैं। उनकी अपेक्षा और कामना है कि भविष्य में भी वे सरकार के उम्दा कर्मी बने रहेंगे। एसडीएम ने नए अंचल पदाधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा को बधाई देते हुए कहा कि वे भी पूरी तत्परता के साथ सदर अंचल के दायित्व और मानक को आगे बढ़ायेंगे।
निवर्तमान अंचल पदाधिकारी जेके मिश्रा ने कहा कि पलामू में काम के दौरान चुनौतियां आती रही परंतु उससे ज्यादा आम जनता और कार्यालय कर्मियों का सहयोग भी मिलता रहा। इससे काम तेजी से कर पाना संभव हो सका। उनका प्रयास रहा है कि हर कानून सम्मत कार्य का तेजी से निष्पादन किया जाए। पलामू के लोग काफी जानकार व समझदार हैं। समझाने के बाद तत्काल समझ भी जाती है। यहां जो सहयोग व सम्मान मिला उसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। प्रभार लेने के बाद अमरदीप सिंह बलहोत्रा ने कहा कि पलामू जिले से वे परिचित रहे हैं। वे सरकार के निर्देशन व अधिकारियों के मार्गदर्शन में तेज गति से काम करने का प्रयास करेंगे। उन्हे उम्मीद है जो सहयोग अबतक जनता देती रही है वह उन्हे भी मिलता रहेगा। मौके पर वीडियो अमिताभ भगत , सीआई विकास पांडे ,पोलीकार्म तिर्की ,दीपक पांडे ,शीला पंडित, चंदन कुमार, प्रणिता कुमारी ,लव कुमार पांडे ,आलोक कुमार शशि कुमार तिवारी सहित कार्यालय के कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे।