बेगूसराय। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने डीएम रौशन कुशवाहा के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न विकास योजनाओं तथा जनहित से जुड़े समस्याओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
उन्होंने बेगूसराय जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर योजना तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर प्राप्त शिकायतों के संबंध में उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर से विस्तृत प्रतिवेदन की मांग कर अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान बेगूसराय जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में ही प्लेटलेट्स चढ़ाने एवं निरोधात्मक उपाय का निर्देश दिया गया। वहीं, आयुष्मान भारत कार्ड व्यापक पैमाने पर बनाने के लिए जीविका तथा अन्य संगठनों का सहयोग लेकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
बैठक के दौरान गिरिराज सिंह ने किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खुदरा विक्रेताओं की जांच करने, बिजली की अनियमित आपूर्ति का समाधान करने, अतिक्रमण की समस्या एवं जल निकासी सहित जनहित के अन्य मुद्दों की भी ब्योरा वार विस्तार से समीक्षा की।
जमीन के दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन, सांसद निधि तथा केन्द्र सरकार के उपक्रमों के सीएसआर फंड से चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। गिरिराज सिंह ने बताया कि दिशा की बैठकों के अतिरिक्त विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जिला स्तरीय समीक्षा बैठक से विकास कार्यों में तेजी आएगी।
डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया कि विभिन्न विकास कार्यों और समस्याओं की सांसद एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा से उनके बहुमुल्य सुझाव को शामिल कर जिले में विकास की गति को तेज किया जाएगा। बैठक में भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, जिला योजना पदाधिकारी प्रसून कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा भी उपस्थित थे।