धनबाद । जिले के आईआईटी-आईएसएम में अकाउंट सेक्शन के बिल्डिंग में शनिवार अहले सुबह आग लग गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी। घटना की जानकारी होने पर अग्निशमन विभाग दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि आईआईटी आईएसएमके एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पीछे अकाउंट सेक्शन में आगलगी की घटना हुई। इससे जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। कमरे में काफी धुआं फैला हुआ था। अग्निशमन विभाग को आग बुझाने के दौरान कमरे में फैले धुएं से काफी परेशानी हुई। वही बिल्डिंग के गेट पर लगे ताले को तोड़ने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की जानकारी होने पर आईआईटी आईएसएम के वरीय अधिकारी, सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। जबकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।