बेगूसराय। अपराधियों को जेल भेजने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एवं बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से बेगूसराय के कुख्यात वांछित अपराधी बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली बिंद टोली निवासी स्व. रामजी महतो के पुत्र केसरिया महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
केसरिया को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा क्षेत्र में छापामारी कर अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं दो गोली बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी केसरिया से पूछताछ कर रहे हैं। उसके बाद ही इस मामले में विशेष खुलासा होगा।
बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानों में लूट, अपहरण, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के छह मामले में केसरिया 13 वर्षों से फरार चल रहा था। एसटीएफ को सूचना में मिली कि बिहार एसटीएफ के टॉप 176 अपराधियों के सूची में शामिल बेगूसराय जिला के कुख्यात अपराधी केसरिया महतो चमथा दियारा में है।
इसके बाद बिहार एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी-03) के पुलिस उपाधीक्षक विभाष कुमार के निर्देशन में एसटीएफ की टीम ने स्थानीय बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर दिया। घेराबंदी देखकर उसने चकमा देने की कोशिश की, लेकिन गिरफ्तार कर लिया गया।