रांची। रांची नगर निगम ने दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर तैयारियां शुरु कर दी है। इस संबंध में नगर आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को निगम की स्वच्छता टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। कुमार ने टीम को कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाते हुए निर्धारित 12 तालाबों में मूर्ति विसर्जन कराने को कहा है।
साथ ही वाटर बॉडी को संरक्षित रखने के संबंध में हाइकोर्ट के निर्देश का भी पालन तय करने का निर्देश दिया है। स्वच्छता टीम और जोनल सुपरवाइजरों को कहा गया है कि विसर्जन की प्रक्रिया पूरी होने के 24 घंटे के अंदर विसर्जित मूर्तियों के अवशेष पानी से बाहर निकाल लें। विसर्जन स्थल के आसपास सावधानी बरती जाये। खतरनाक गहरे स्थलों को लाल रिबन और बांस से घेर दे। प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित विसर्जन स्थलों पर बांस एवं ग्रीन नेट से घेराबंदी कर जलकुंड बनायें। पूजा के बाद अरगोड़ा तालाब, कांके डैम, मधुकम तालाब, बड़ा तालाब, चडरी तालाब, जेल तालाब, दिव्यायन तालाब, बटन तालाब, जगन्नाथपुर तालाब, हंदरू तालाब, धुर्वा डैम और हेसाग तालाब में ही मूर्ति विसर्जन कराने को कहा है।