खूंटी। तोरपा हिल चौक स्थित देवी मंडप जमीन का विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत प्रशासनिक अधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर ग्राम देवी मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के खूंटी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। चंद्रशेखर गुप्ता और उनके भाई धीरे-धीरे गलत तरीके से अतिक्रमण का दायरा बढाते जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार उक्त जमीन गांधी नगर तोरपा के हरिजनों की है। उनके पूर्वजों ने देवी मंडप के लिए जमीन को खाली छोड दिया था।
जमीन पर देवीगुडी ग्राम देवी मंदिर है। सदियों से यहां पूजा-अर्चना होती आ रही है। महानवमी के दिन यहां मेला लगता था। भैंसे की बलि दी जाती थी। दुर्गा पूजा का आयोजन हर साल होता है। जमीन पर अतिक्रमण किये जाने के कारण पूजा के लिए जगह छोटी पडती जा रही है। जमीन के रैयत हरिजनों के पूर्वजों ने ग्राम देवी के नाम पर जमीन को खाली छोड दियाहै। जिस पर चंद्रशेखर गुप्ता द्वारा कब्जा किया गया है। ग्रामीणों ने उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
इधर, चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा है कि देवी मंडप की जमीन पर उसने कब्जा नही किया है। उक्त जमीन को उनके दादा ने खरीदा था, जिसका कागजात उनके पास है। उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। देवी मंडप की जमीन पर न कब्जा किया था, न कभी करूंगा।
इधर तोरपा के अंचलनिरीक्षक और कर्मचारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को उक्त स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अंचल कार्यालय ने उक्त जमीन की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को सीआई व कर्मचारी पुलिस बल के जवानों के साथ जांच करने पहुचें। पूरे परिसर को देखा और मापी की। दोनों पक्षों से मिलकर जानकारी जुटायी। इससे पूर्व सीओ ने भी उक्त जमीन की जांचकी थी। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व सैकडों ग्रामीणों ने उक्त जमीन की तार से घेराबंदी कर दी थी।