WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेलवागढ़ा के सुनसान इलाके में बुधवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। उसकी पहचान बेलवागढ़ा निवासी सूरज मुंडा के रूप में हुई है। 27 वर्षीय सूरज मुंडा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। घटनास्थल पर पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने सूरज मुंडा के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया होगा, जिससे उसका सिर फट गया और यही उसकी मौत की वजह बनी। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी व्यक्ति का नाम सामने उजागर नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सूरज की मौत के गुत्थी सुलझाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है।