बेरमो कार्यालय,
बेरमो/ललपनिया।मंगलवार को माननीय मंत्री(दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो ने गोमिया प्रखण्ड के सियारी पंचायत अंतर्गत ग्राम डुमरी के मंडय टोला पहुंच आम ग्रामीण उप- भोक्ताओं के लिए 63केबीए का नया विधुत ट्रांसफॉर्मर का शुभ उदघाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। जिसके बाद ग्रामीणों के घरों में बाधित बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो गई।बिजली आपूर्ति शुरू होते ही ग्रामीणों ने भारी प्रसन्नता व्यक्त की और माननीय मंत्री श्री महतो के जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए।
इस दौरान मंत्री योगेन्द्र प्रसाद महतो ने ग्रामीणों से मुलाकात भी की और उनका हालचाल लेते हुए विभिन्न समस्याओं को सुना एवं निष्पादन का भरोसा दिया। मौके पर ग्रामीणों ने माननीय मंत्री को फूलमाला से जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। मौके पर पुर्व प्रमुख गुलाबचंद हँसदा,मुखियां रामबृक्ष मुर्मू, श्यामसुंदर महतो, फलजीत महतो, लालदीप सोरेन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।