रांची। झारखंड सरकार ने 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 13 पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी को नयी पोस्टिंग दी गयी है। जबकि दस नवनियुक्त आईपीएस को भी पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार देर शाम अधिसूचना जारी की है।
जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत कुमार गौरव को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है। इसीप्रकार पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंजनी कुमार झा को एसीबी के एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंबर लकड़ा को जैप 3 कमांडेंट गोविंदपुर का समादेष्टा, अनुरंजन किस्पोट्टा को सीआईडी का एसपी, आनंद प्रकाश को वायरलेस एसपी रांची, प्रभात कुमार को जैप 6 कमांडेंट जमशेदपुर का समादेष्टा, एहतेशाम वकारीब को एसीबी रांची का एसपी, आर रामकुमार को एससीआरबी रांची का एसपी, अमित रेणू को अभियान नक्सल का एसपी, मुकेश कुमार लुनायत पूर्वी सिंहभूम (जमशोदपुर) का सिटी एसपी, मनोज स्वर्गियारी को धनबाद का रेल एसपी, शुभांशु जैन को रांची के स्पेशल ब्रांच का एसपी, नवनियुक्त आईपीएस सरोजिनी लकड़ा को जैप 2 का समादेष्टा, नवनियुक्त आईपीएस एमेल्डा एक्का को खूंटी जिले के एसआईआरबी 2 का समादेष्टा, नवनियुक्त आईपीएस सादिक अनवर रिजवी को रांची के एसीबी का एसपी, नवनियुक्त आईपीएस अरविंद कुमार सिंह को देवघर जैप 5 का समादेष्टा, नवनियुक्त आईपीएस विकास कुमार पांडेय को अधीक्षक सह उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार नवनियुक्त आईपीएस विजय आशीष कुजूर को मुसाबनी सीटीसी का एसपी, नवनियुक्त आईपीएस अजय कुमार सिन्हा को सीआइडी एसपी, नवनियुक्त आईपीएस सहदेव साव को एसीबी एसपी, नवनियुक्त आईपीएस मुकेश कुमार को बोकारो एसआईएसएफ का समादेष्टा और नवनियुक्त आईपीएस अमित कुमार सिंह को एसपी होमगॉर्ड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि वैसे अधिकारी जिनका पदस्थापन हो गया है और उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है। वह पुलिस मुख्यालय में अपना योगदान देंगे।