रामगढ़ । त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। दशहरा, दिवाली और छठ तक लगातार त्योहार मनाए जाएंगे। लेकिन इस बीच उपद्रवी भी अपनी योजना बनाने में लगे होंगे। उन उपद्रवियों से निपटने के लिए रामगढ़ की पुलिस पूरी तरीके से तैयार है। यह बातें बुधवार को रामगढ़ पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के बाद एसपी पीयूष पांडे ने कही।
उन्होंने बताया कि रामगढ़ शहर में काफी भीड़ भाड़ होने वाला है। इस दौरान उपद्रवी भी अपनी मंसूबे को सफल बनाने में जुटे रहते हैं। कई बार छोटी सी भ्रामक खबर काफी भयावह साबित होती है। जिसमें आम जनता को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। उन उपद्रवियों को दूर रखने के लिए रामगढ़ पुलिस ने कमर कस ली है। रामगढ़ जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस के मौजूदगी रहेगी। भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त भूमिका निभाएगी।
शहर से लेकर आंचल तक में पूजा पंडालों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रास्ते में भी पेट्रोलिंग लगातार चलती रहेगी। मॉक ड्रिल में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार, यातायात थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, सार्जेंट मेजर मंटू यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।