WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़ । रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत फोरलेन के चुटूपालू घाटी में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में चालक और खलासी की दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में फंस जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे दोनों लोगों निकाले का प्रयास किया, तब तक काफी देर हों चुकी थी।
जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर जा रही सरिया लदा ट्रेकर को पीछे से पाइप लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें चालक और खलासी बुरी तरह फंस गए। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नही हुई थी। बताया जाता है दोनों मृतक यूपी के इटावा के रहने वाले थे।