नवादा। ट्रेन के रूकते ही एक युवक को शुक्रवार को खीच कर जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दी गयी और स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे।यह मामला नवादा जिले के तिलैया जंक्शन का है।
तिलैया जंक्शन पर ज्यों हीं ट्रेन रुकी कि एक युवक को ट्रेन की बोगी से खींचकर प्लेटफार्म पर उतारा गया और उसपर पूर्व से तैयार युवाओं की भीड़ ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। युवक अकेला भागता रहा और सहायता की गुहार लगाता रहा ,लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की जहमत नहीं उठाई।
जंक्शन पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवं रेल पुलिस कोई भी आगे नहीं आया. युवक पीटता रहा और भीड़ मूकदर्शक बनी रही ..इस मारपीट से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आती गांव के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि किसी भी कीमत पर इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो इसका परिणाम और भी बुरा होगा।
बताया गया कि युवक नवादा जिले के कादिरगंज थानाक्षेत्र के आंती ग्राम निवासी संजीत कुमार है.मारपीट के बाद जख्मी युवक को उसके मित्र नवादा ले गए। घायल युवक भी घटना का कारण नहीं बता पा रहा है ।लेकिन इस दर्दनाक घटना ने देखने वालों के रूह को कांपने को मजबूर कर दिया।