मेदिनीनगर । नवरात्र के पवित्र अवसर पर प्रथम महापौर Aruna शंकर के सौजन्य से पलामू चैंबर लेडीज विंग द्वारा आयोजित दो दिनों से चल रहे बड़े शहरों की तर्ज पर शानदार डांडिया नाइट का कल रात समापन हो गया l मेदनी नगर शहर के इतिहास में पहली बार मुंबई से आए फिल्म एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला जो कांटा लगा गर्ल से मशहूर है और मिस इंडिया सिमरन आहूजा जिन्हें डांडिया क्वीन भी कहा जाता के साथ शहर के सैकड़ो महिलाओं को डांडिया खेलने का अवसर मिला जिससे महिलाएं काफी उत्साही नजर आई l कार्यक्रम के उद्घाटन करती हुई प्रथम महापौर ARUNA शंकर ने कहा कोरोना के बाद मैं अपनी बहनों के चेहरे पर पहली बार इतनी खुशी देखकर बहुत खुश हूं जो यहां खुलकर एक दूसरी बहनों के साथ डांडिया खेलते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रही थी अब मुझे लगता है मेरा शहर बदल रहा अब हम भी अपने शहरों की तारीफ दूसरे शहरों में कर सकते l
प्रथम महापौर ने कहा समाज में पुरुषों के लिए कई कार्यक्रम होते और बहने घर में रहती ,मैं आगे भी बहनों के लिए इसी तरह कई कार्यक्रम लेकर आऊंगी जहां हम बहने भी अपनी खुशी का इजहार आपस में मिलकर करेंगे l J.MM अध्यक्ष श्री राजेंद्र sinha ने कार्यक्रम की काफी सराहन की और कहा ऐसे कार्यक्रम से समाज में आपसी सद्भावना बढ़ती है मैं इसके लिए चेंबर और बहन अरुणा जी को बधाई देता हूं साथी नवरात्रि की सबको शुभकामनाएं देता हूं l कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री बिट्टू पाठक ने कहा चेंबर महिला विंग एवं आयोजन बहन अरुणा दीदी को शहर की बहनों के लिए इतनी शानदार तरीके से बाहर के सेलिब्रिटी के साथ डांडिया नाइट आयोजित करने के लिए बधाई, निश्चित हमारा शहर बदल रहा, सभी बहनों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं l
मंच की अध्यक्षता चेंबर लेडीज विंग की अध्यक्ष शर्मिला वर्मा ने की और संचालन प्रियंका सिंघानिया द्वारा किया गया l चेंबर महिला विंग की एग्जीक्यूटिव सदस्य फरहा नाज, ममता सिंहा, राखी सोनी, कंचन गुप्ता, प्रियंका आनंद साहू एवं रेनू शर्मा ने मिलकर जहां महिलाओं के इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया वही चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ,कृष्ण अग्रवाल, चेंबर सचिव डिंपल जी , इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष अनवर जी, आर्टिस्ट कोऑर्डिनेशन के प्रभारी रिंकू दुबे, फील्ड की व्यवस्था देख रहे प्रेम जैसवाल एवं अन्य व्यवस्था में लगे आलोक माथुर, पुनीत सिंह, विजय ओझा, राजदेव उपाध्याय, रितेश कुमार, सुनील गुप्ता, अरविंद गुप्ता, लड्डू सिंह ,संजय भगत ,भूपेंद्र सिंह ने संभाल रखा था l
सभी लोगों ने शहर के इस कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संचालित करने मैं पुलिस व्यवस्था संभाल रहे T O P 2 के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह एवं ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे रामजीत सिंह साथ में SIS के जवानों की काफी तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया l आयोजकों द्वारा जहां कार्यक्रम के साथ-साथ नवरात्र के अवसर पर बिना लहसुन प्याज का प्रसाद के रूप मैं खाना उपलब्ध कराया था वही लोगों ने शहर का चर्चित दिल्ली दरबार के व्यंजनों का भी आनंद उठाया l प्रथम महापौर ने शानदार साउंड के लिए जीवन साउंड डेहरी एवं खूबसूरत शामियाना से फील्ड को सजाने के लिए पुतुल भाई को विशेष धन्यवाद दी l