झरिया । 25 से 27 अक्टूबर तक रघुकुल परिवार की ओर से जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम, जेलगोरा में आयोजित होने वाले श्री राम कथा कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंची विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह। विधायक ने कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का तथा श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखकर पंडाल निर्माण सहित अन्य आवश्यक कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद एसडीपीओ सिंदरी श् अभिषेक कुमार को विधि व्यवस्था तथा बेहतर यातायात सुविधा बहाल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री राजन जी महाराज द्वारा श्री राम जी का कथा होना सुनिश्चित है जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।इस दौरान आयोजन स्थल पर जोड़ापोखर थाना प्रभारी बिनोद उरांव, झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह, हर्ष सिंह, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, पूर्व पार्षद चंदन महतो, मृणांलकांत सिंह, सुबोध सिंह, सोनू गोराई, आजाद, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।