कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी समलेन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल, ललित अग्रवाल, झारखण्ड मारवाड़ी युवा मंच के शिक्षा संयोजक मनीष शर्मा, नारी चेतना की संयोजक निशा शर्मा आदि लोगो ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम मै मुख्य रूप से G N कॉलेज के प्रोफेसर संजय जी, राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर उप्परचार्य मनोज सर राजीव गाँधी टीचर ट्रेनिंग राकेश तिवारी अग्रेशन अकादमी के प्रोफेसर मुख्य रूप से मौजूद थे।इस वाद- विवाद कार्यक्रम मै 60 बच्चों ने भाग लिया। जिसमे बाहर से आये हुए सभी प्रोफेसर से बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सवाल पूछा।
इस कार्यक्रम मै बालिका विद्या मन्दिर, मारवाड़ी विद्यालय वा महिलाओ महाविद्याल के बच्चों के साथ साथ समाज के बच्चों ने भी हिस्सा लियासाथ ही साथ बाहर से आये हुए सभी अतिथियों को मोमेंटो वा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।
मौके पर विशाल पल्सनिया, गणेश अग्रवाल,चन्दन पटवारी, दिनेश शर्मा,स्वीटी अग्रवाल, किरण शर्मा, दीपक अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे