कोडरमा। दुर्गा पूजा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चैकस है एवं आलाधिकारियों द्वारा सभी इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं शुक्रवार को एसडीओ संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च झंडा चैक झुमरीतिलैया से निकलकर बाजार होते महाराणा प्रताप चैक तक भ्रमण किया। इस दौरान पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर जिला प्रशासन की पैनी निगाह है।
इसके लिए भारी संख्या में दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। मौके पर बीडीओ सुमन गुप्ता, झुमरीतिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।