कोडरमा। दुर्गापूजा को लेकर सेक्रेड हार्ट स्कूल में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। वहीं अलग-अलग देवी-देवताओं के वेश में पहुंचे बच्चे आकर्षण का विशेष केंद्र बने थे। नर्सरी से क्लास 3 तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और वर्ग 4-5 के बच्चों के बीच श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तनिष्का, अनुप्रिया, हर्षित, दिव्यांक, अपराजिता, श्रेयांश, सृष्टि, रागिनी, शिवांशिका को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। जबकि वर्ग 6 से 8 के बच्चों के बीच आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बेस्ट ड्रामेबाज का किताब सौरव रंजन, बेस्ट स्क्रिप्ट एंड डायलाॅग का किताब सिमरन कुमारी, बेस्ट काॅस्टयूम के लिए नंदनी कुमारी को चुना गया। वहीं ओवरआॅल आकाश हाउस विजेता बना।
यहां शिक्षिका रजनीबाला और अभिभावक रंजीता कुमारी ने संयुक्त रूप से निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम सीसीए इंचार्ज हंसपाल राज की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में सौरव रंजन, कुणाल पांडेय, विकास कुमार, शुभम कुमार, साक्षी राज, वैष्णवी कुमारी, श्रुति कुमारी, आराध्या सिंह, एंजेल भारती, साक्षी कुमारी का शानदार प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम का संचालन निशा कुमारी, खुशी कुमारी, आराध्या जायसवाल, ऋषिका कुमारी एवं बबली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बच्चों के प्रस्तुतियों को सराहा और उन्होंने लोगों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई दी।
मौके विनोद कुमार, शालू अरोड़ा, शशि राज, आशुतोष गौतम, कामिनी सहाय, सीमा जैन, अलका सिंह, दीक्षा सिंह, रंजीता कुमारी, स्वीटी सिन्हा, सपना शर्मा समेत शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।